newswheelz

कार खरीदने का ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा! इंडिया की पहली इंटरनेट कार पर 4 लाख रुपये का डिस्काउंट

mg hector, mg hector discount

कंपनी ने मिडनाइट कार्निवाल ऑफर के तहत ये डिस्काउंट ऑफर किया है.

नई दिल्ली. JSW MG मोटर इंडिया ने अपने हेक्टर एसयूवी के लिए ‘मिडनाइट कार्निवल’ नामक एक नया मार्केटिंग कैंपेन शुरू किया है, जिसमें वीकेंड पर शोरूम के आधे घंटे ज्यादा देर तक खुला रहेगा और इस दौरान खरीदारी करने वाले 20 खरीदारों को लंदन ट्रिप जीतने का मौका मिलेगा. इस लिमिटेड पीरियड कैंपेन में MG Hector पर 4 लाख रुपये तक के बेनेफिट्स शामिल हैं, जिसमें नए खरीदारों को स्टैंडर्ड 3 साल की वारंटी के अलावा 2 साल या 1 लाख किलोमीटर की एक्सटेंड वारंटी मिलेगी. कंपनी के बयान के अनुसार, इस प्रमोशन में दो अतिरिक्त साल की रोडसाइड असिस्टेंस और 50% आरटीओ कॉस्ट बेनेफिट भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : Hyundai Creta की सबसे बड़ी दुश्मन हैं ये 3 कारें, अप्रैल में मिल रहा लाखों का डिस्काउंट

इंडिया की पहली इंटरनेट कार
JSW MG मोटर इंडिया के बिक्री प्रमुख राकेश सेन ने कहा, “MG हेक्टर हमेशा से भारत में एसयूवी प्रेमियों की पसंदीदा मॉडल रही है, और हमारा मिडनाइट कार्निवल इस विरासत का अनोखा उत्सव है.” 2019 में पहली बार पेश की गई हेक्टर को कंपनी ने “भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी” कहा था, और यह ब्रांड के लिए एक प्रमुख मॉडल बनी हुई है. इस कार में ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 14-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार फीचर्स और ADAS शामिल हैं.

SAIC मोटर और भारत के JSW ग्रुप का जॉइंट वेंचर
JSW MG मोटर इंडिया 2023 में चीन की SAIC मोटर और भारत के JSW ग्रुप के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में स्थापित की गई थी. यह पार्टनरशिप आधुनिक तकनीक के साथ व्हीकल्स को डिवेलप करने और लोकलाइजेशन के माध्यम से भारत के विनिर्माण क्षेत्र में योगदान देने का लक्ष्य रखती है.

यह भी पढ़ें: बनने के लिए सर्विस सेंटर में दी Nexon EV जलकर हुई खाक ! न दूसरी गाड़ी मिली, न क्लेम, ऊपर से भर रहे EMI

गुजरात के हलोल में स्थित ब्रांड की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी वर्तमान में 100,000 से ज्यादा वाहनों की एनुअल प्रोडक्टशन कपैसिटी रखती है और लगभग 6,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देती है.

इंडिया MG का पोर्टफोलियो
भारतीय बाजार में प्रवेश करने के बाद से, MG ने कई मॉडल पेश किए हैं, जिनमें हेक्टर, ZS EV इलेक्ट्रिक वाहन, ग्लॉस्टर प्रीमियम एसयूवी, एस्टर एआई असिस्टेंट फीचर्स के साथ, कॉमेट अर्बन इलेक्ट्रिक वाहन और विंडसर शामिल हैं.

Exit mobile version